बड्डूपुर (बाराबंकी) प्रखंड निन्दूरा हिन्दू संगठनों द्वारा मंगलवार को नवांगतुक उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की सड़क किनारे खुलेआम बिक रहे मांस पर तत्काल प्रतिबंधित कराएं हिन्दुओं का यह पवित्र श्रावण महिना जिसमें प्रत्येक दिन कांवरिया जल लेकर रास्ते से निकलते हैं। इस दौरान सड़क किनारे मीठ बेच रहे दुकानदार निकल रहे कांवरियों को जानबूझकर मांस लेने के लिए प्रेरित कर उपहास उड़ाते हैं। उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया की सभी संबंधित थाने को इस पर कार्यवाही के लिए आदेशित किया जाएगा ।
बता दें कि हिन्दुओं का पवित्र श्रावण माह का महीना सोमवार 22 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। पवित्र श्रावण के इस महीने में सड़क किनारे खुलेआम मुर्गा व बकरे को काटकर मांस बेचा जाता है जहाँ तहां तो यह स्थिति होती की सड़क किनारे निकलने वाले शिवभक्तों से जानबूझकर कहा जाता कि आओ और मीट लेते जाओ । इस संबंध में पूर्व में भी हर वर्ष से अब तक विश्व हिन्दू परिषद /बजरंग दल द्वारा ज्ञापन दिया जाता रहा है । ज्ञापन देने पहुँचे विहिप /बजरंगदल पदाधिकारियों ने एसडीएम से कुर्सी, बड्डूपुर, घूघटेर थाना क्षेत्रों में खुलेआम सड़क किनारे बिक रहे मीट पर तत्काल प्रतिबंधित करने की अपील की ।इस दौरान बजरंग दल जिला सह संयोजक उमेश यादव, प्रखंड निन्दूरा संयोजक मुकेश सिंह, सह संयोजक आशीष सोनी, विनय वर्मा, पवन कुमार ,विजय,मनोज,अभिषेक,डब्बू आदि लोग शामिल रहे।