छात्र नेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

डॉ दम्पती की गिरफ्तारी की मांग की

बलिया। अस्पताल की लिफ्ट में महिला की मौत को लेकर सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के छात्र नेताओं का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम रवि कुमार को सौंपा ज्ञापन। क्रमिक अनशन की दी चेतावनी दी।
सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को अश्वनी कुमार वर्मा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में एसडीएम रवि कुमार को महिला की मौत के मामले में दोषी डॉ दंपती की गिरफ्तारी की मांग की गई है। ज्ञात हो की विगत 23 जनवरी को नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरी गांव की महिला मुन्नी देवी अपनी बहु के प्रसव के लिए बलिया जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल पहुंची जो वहां से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। लापता होने के बाद परिजनों द्वारा गुम होने की रिपोर्ट पुलिस को लिखवाया गया। 25 जनवरी को अस्पताल के लिफ्ट में महिला का शव मिला था। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर डॉ दम्पती पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई। अश्वनी ने चेताया कि अगर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम सभी क्रमिक अनशन करेंगे, जबकि पीड़ित परिवार आत्मदाह की चेतावनी दे चुका है। प्रतिनिधिमंडल में सौरभ राजभर, अर्जुन यादव , मनीष वर्मा, प्रिंस वर्मा सौरभ आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button