अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरोध में लामबंद हुए अधिवक्ता, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर बाराबंकी। हरदोई जनपद में एक अधिवक्ता की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है।

ज्ञात हो जनपद हरदोई में एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गई। जिसको लेकर दिबार एसोशिएशन के अधिवक्ता अक्रोशित हो उठे। समस्त अधिवक्ता पुरानी कचेहरी में एकत्र हुए ओर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। जहां एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा को एक ज्ञापन दिया। इस दौरान बार अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को पास करने व लागू करने की मांग काफी समय से चली आ रही है। लेकिन अभी तक इस दिशा में अंतिम रूप से कार्यवाही न होने के कारण लगातार अधिवक्ता समाज प्रताड़ित व पीड़ित है। इसी क्रम में हरदोई के अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या कर दी गई है। जिसमे अधिवक्ता अपराधी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा व आर्थिक सहायता तत्काल दी जाए। अधिवक्ता संरक्षण कानून को तत्काल लागू किया जाए। इस मौके पर ओम प्रकाश यादव, राजीव नयन तिवारी, पौरुष श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, सतीश वर्मा, नफीस अहमद, ज्ञानू सिंह, प्रेम चंद्र पाल, श्रवण कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button