पंचायत सहायकों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सिंहपुर,अमेठी-ब्लॉक परिसर में बुधवार को पंचायत सहायकों ने जॉब कार्ड के अतिरिक्त रोज विभागीय कार्य के अतिरिक्त कार्य सौंपे जाने का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया। और विरोध में आवाज बुलंद करते हुए बीडीओ को संबोधित ज्ञापन ब्लाक कर्मचारी को सौंपा है।काफी विरोध प्रदर्शन के बाद ब्लाक कर्मचारी ने ज्ञापन लिया।

ब्लाक अध्यक्ष आदर्श पांडेय की अगुवाई में 36 पंचायत सहायकों द्वारा हस्ताक्षर किया बीडीओ को दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि जॉब कार्ड के हिसाब से पंचायत सहायकों को डाटा इंट्री करने का कार्य ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर करना था ।परंतु स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण,राजस्व और कृषि विभाग के कार्य भी जबरियन सौपे जा रहे हैं।जबकि वेतन मजदूरी के बराबर भी नहीं है। आरोप है कि अभी तक पेंशन केवाईसी,पीएम किसान केवाईसी,विधवा,वृद्धा ,आयुष्मान कार्ड जैसे कार्य जो अभी तक लेखपाल कर रहे थे। उसे भी पंचायत सहायकों पर जबरियन थोपा जा रहा है जो पूरी तरह जबरदस्ती है।
प्रदर्शन में पूजा यादव, संगीता मौर्य, अंतिम सिंह,रंजीत,अर्चना,बंदना,अशोक,किरन, रीता,बीरेंद्र आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button