पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने जताया विरोध अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

आज के युग में आसान नहीं रही पत्रकारिता: पत्रकार सुमित सक्सेना

पीलीभीत। दोस्तों आज के युग में पत्रकारिता करना अब इतना आसान नहीं रहा है।निष्पक्ष और सच्ची पत्रकारिता का गला घोटने में लोग जरा भी देरी नहीं करते हैं।यदि एक अच्छा और सच्चा पत्रकार समाज में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है।तो पुलिस प्रशासन भी बिना किसी जांच पड़ताल के पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहा है।पुलिस की कार्यशैली से जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। किसी शायर ने क्या खूब लिखा है।हा हा हा अमन बेच देंगे चमन बेच देंगे जमीं तो जमी क्या गगन भेज देंगे कलम के सिपाही अगर ना लिखे तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे।पत्रकार के समर्थन में उतरे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी के निर्देशानुसार अनुसार पत्रकार सुमित सक्सेना पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे के विरोध में मगलबार को युवा विंग के ज़िला अध्यक्ष शैली शर्मा ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पीलीभीत युवा विंग के जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पीलीभीत में कार्यरत मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी गणों द्वारा अपने अधिकारों का अनैतिक रूप से प्रयोग कर स्वास्थ्य विभाग की कमियों के उजागर होने से बचने के लिए गलत प्रयोग किया जा रहा है यदि कोई आमजन व्यक्ति या पत्रकार इस संबंध में कोई तथ्य प्रशासन के सामने रखता है तो उसको चुप कराने हेतु फर्जी मुकदमा लिखवा कर उसकी आवाज को दबाया जा रहा है पिछले कई दिनों में से पीलीभीत जिले के विभिन्न समाचार पत्रों में चिकित्सा विभाग की कमियां उजागर हो रही है इसी क्रम में मौखिक शिकायतों के आधार पर पीलीभीत के पत्रकार सुमित सक्सेना द्वारा खबर की पुष्टि के लिए महिला चिकित्सालय जाकर कवरेज किया गया जिस पर वहां की कमियों को कवरेज न करने के लिए महिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने पत्रकार पर दवा बनाया अपने दवा में थाना कोतवाली में एक फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया जो कि नियम विरोध एवं विधि विरुद्ध है पत्रकारिता एक स्वतंत्र पेशा है और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इस तरह के फर्जी मुकदमे में लोकतंत्र की गरिमा को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी चिकित्सा संबंधित शिकायत को दबाया ना जाए उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सरकारी अस्पतालों में सरकारी सुविधा उत्तम हो उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन में मांग की गई कि मुकदमे की निष्पक्ष जांच का दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ज्ञापन देने वालों में शैली शर्मा युवा जिला अध्यक्ष,आशीष लोधी युवा नगर अध्यक्ष, एडवोकेट आरके शर्मा कानूनी सलाहकार गौरव राणा, निखिल एडवोकेट,प्रदीप श्रीवास्तव,रवि रस्तोगी,ऋषभ, प्रतीक अग्रवाल, सैफ अंसारी, राजन श्रीवास्तव आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button