तुम्हारी फ़ाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है ।
तिलोई अमेठी – केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के तिलोई विधानसभा में आयोजित दस संवाद कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के सैकड़ो शिकायत पत्रों का आना जनकवि अदम गोंडवी की पंक्तियों पर सटीक बैठती है कि तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं। ये दावा किताबी है..। सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर जनकवि अदम गोंडवी की ओर से कसा गया यह तंज अमेठी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सटीक बैठता है।
केंद्रीय मंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में हुई सैकड़ों से यह साबित हो गया कि जिला प्रशासन से लेकर तहसील एवं ब्लॉक के अधिकारियों से जनता को सही रूप से न्याय नहीं मिल पा रहा है जो की सिस्टम में गड़बड़ी के भारी संकेत है।।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जहां जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य पूरे प्रदेश में किया जा रहा है वहीं समाधान दिवसों व तहसील एवं थानों में आयोजन करके जनता को स्थानीय स्तर पर न्याय दिलाने की जनपद अमेठी के अधिकारियों कर्मचारियों की कार्य शैली से जनता संतुष्ट नजर नहीं आ रही है उसी का परिणाम है कि केंद्रीय मंत्री के एक दर्जन जन संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शिकायत पत्रों का पुलिंदा केंद्रीय मंत्री के सामने पेश पेश हुआ , सरकार जहां जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर दंभ भरती है उन्हीं से सम्बंधित सैकड़ो शिकायत पत्र मिलने से यह जग जाहिर हो गया है की कहीं ना कहीं जिला प्रशासन जन समस्याओं की सुनवाई कागजों में करके सरकार को झूठी रिपोर्ट भेज कर अपनी पीठ थप थपा रहा है
जन संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री से ग्राम प्रधान सराय माधव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि जनप्रतिनिधियों को जिले से लेकर तहसील प्रशासन के अधिकारी तवज्जो नहीं देते इसी प्रकार दादूपुर प्रधान रामकिशोर ने शिकायत पत्र देकर थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं लिखे जाने के कारण अपनी हत्या की आशंका जताई वहीं अनेक गांवों में अपात्र लोगों को पट्टा जमीनी विवाद प्रधानमंत्री आवास विधवा विकलांग पेंशन छुट्टा जानवरों की समस्या सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित शिकायत पत्र के आने से अमेठी जनपद की पुलिस एवं प्रशासन की कलई खोलती है
जन संवाद कार्यक्रम में शिकायत पत्र देने वालों को केंद्रीय मंत्री से न्याय मिलने की आस जगी है लोगों का कहना था कि अगर मंत्री जी जन संवाद के कार्यक्रम नहीं लगाती तो उनकी सुनने वाला कोई नहीं था फिलहाल दिए गए शिकायत पत्र के निस्तारण को सही समय पर पूरा किया गया तो केंद्रीय मंत्री की जनता आभारी रहेगी ।