कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाकर जाट समुदाय का अपमान कर रही सांसद संबित पात्रा

राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को बीजेपी ने जाटों के सम्मान से जोड़ा है बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कांग्रेस किसान और जाट समाज का अपमान करने से कभी नहीं चूकती है पात्रा के मुताबिक धनखड़ के खिलाफ यह प्रस्ताव गांधी परिवार के कहने पर लाया गया है

बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी प्रधानमंत्री का हर वक्त अपमान करती है आदिवासी समुदाय के द्रौपदी मुर्मू का भी कांग्रेस के नेता कई बार अपमान कर चुके हैं अब किसान पुत्र जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है

पात्रा ने कहा कि संख्या उनके हक में नहीं है और यह नोटिस गिर जाएगा, लेकिन इसके बावजूद यह प्रस्ताव लाया गया है पात्रा ने आगे कहा कि जाटों का अपमान कैसे किया जाए, इसे सोचते हुए यह प्रस्ताव लाया गया है देश के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी उप राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है

जाट कभी झुकता नहीं है- पात्रा
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जाट समुदाय के लोग हर वक्त अपना काम ईमानदारी से करते हैं, लेकिन अब उन पर सवाल उठाया जा रहा है मैं यहां से कहना चाहता हूं कि जाट कभी झुकता नहीं है किसान पुत्र के इस अपमान का जवाब लोग और मजबूती से देंगे

धनखड़ के खिलाफ कांग्रेस मुखर
जगदीप धनखड़ के खिलाफ कांग्रेस मुखर है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक धनखड़ की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. विपक्षी दलों को मजबूरन उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है.

धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के 60 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस दिया है. यह प्रस्ताव राज्यसभा के महासचिव को सौंपा गया है. नोटिस के बाद से ही दिल्ली की सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है.

धनखड़ पर आरोप है कि संसद की कार्यवाही में वे विपक्षी सांसदों की बात नहीं सुनते हैं और नियम के विरूद्ध जाकर सत्ता पक्ष के लोगों को बोलने का मौका देते हैं. इस विवाद ने तब और ज्यादा तूल पकड़ लिया, जब संसद में सोमवार को मल्लिकार्जुन खरगे के साथ धनखड़ की नोकझोंक हो गई.

Related Articles

Back to top button