बाराबंकी। नगरक्षेत्र में समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अन्तर्गत जनपद में चयनित पीएम श्री विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों एवं जनपद के छूटे हुये अन्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से मेजरमेंट कैम्प का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशानुसार बीईओ बंकी सुषमा सेंगर एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल की देखरेख में एलिमको कानपुर द्वारा गठित टीम विनीत पांडेय आडियोलाजिसट, अनिल माझी पुनर्वास विशेषज्ञ प्रिंस अवस्थी डाटा आपरेटर द्वारा कुल 25 बच्चों का परीक्षण कर 15 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। इस अवसर पर समस्त स्पेशल एजूकेटरों ने कैम्प के सफल आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया ।