तहसीलदार की अध्यक्षता में बाढ से निपटने के लिए बैठक आयोजित* 

मिहींपुरवा बहराइच– मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में बाढ से निपटने के लिए तहसीलदार मिहीपुरवा अम्बिका चौधरी की अध्यक्षता में सभी विभागों की संयुक्त बैठक विकास खण्ड सभागार में आयोजित हुई। जिसका संचालन खण्ड विकास अधिकारी मिहीपुरवा अजीत कुमार सिंह ने किया, इस दौरान बाढ  राहत में लगे राजस्व विभाग, विकास विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग ,शिक्षा विभाग ,वन विभाग के साथ बाढ ग्रस्त गांव के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव लेखपाल मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार मिहीपुरवा अम्बिका चौधरी ने कहा बाढ एक प्राकृतिक आपदा है। इससे निपटने के लिए सभी को मिलकर तन मन धन से सहायता करनी चाहिए, यही मावनता का सच्चा धर्म है बैठक में खण्ड विकास अधिकारी ने बाढ ग्रस्त क्षेत्र में लगे सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों से बडी निष्ठा के साथ जुटे रहने की अपील की,, तथा अधिक से अधिक बाढ पीड़ितों को सहायता प्रदान करने को कहा।

Related Articles

Back to top button