उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक निर्वाचन फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में होना प्रस्तावित

शिक्षकों की डेलीगेट सूची दिसम्बर 2024 में प्रकाशित होगी

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा सुल्तानपुर के समस्त ब्लाक/ जनपदीय पदाधिकारियों की बैठक सिरवारा रोड स्थित शिक्षक संघ भवन पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा में व्याप्त शिक्षकों के अवशिष्ट देयकों के भुगतान में पारदर्शिता न रखने, अनियमितता को को बढ़ावा देने की बातों को सभी विकास क्षेत्र के पदाधिकारियों ने प्रमुख रूप से उठाया जिला अध्यक्ष ने कहा कि विकास क्षेत्र से सभी लिखित रूप से अवगत कराएं कि किस शिक्षक का अवशिष्ट देयकों का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से वार्ता कर भुगतान कराया जा सके। जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय ने कहा कि शिक्षकों के देयकों के समयबद्ध व पारदर्शिता पूर्ण भुगतान के लिए संगठन कटिबद्ध है।

जिला उपाध्यक्ष एवं दूबेपुर के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि संगठन की मजबूती शिक्षकों के कार्यों को कराकर उन्हें जोड़ने से होती है। जिला मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने संगठन की सदस्यता व जनपदीय शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक निर्वाचन कराने का मामला उठाया जिस पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि दिसम्बर 2024में शिक्षिको की डेलीगेट सूची प्रकाशित कराई जाएगी तथा निर्वाचन फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में प्रदेश से डेलीगेट सूची का अनुमोदन कराकर निर्वाचन कराया जाएगा। संयुक्त मंत्री विनय प्रजापति ने कहा कि शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती का बी ई ओ की आख्या बीएसए महोदय को प्रेषित करते हुए वेतन बहाली कराया जाए। इस मौके पर माण्डलिक मंत्री शमीम अहमद जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य अरुण सिंह विनोद शर्मा देशराज के सी मिश्रा हीरालाल यादव चंद्रपाल राजभर विनय प्रजापति फिरोज अहमद शिवकुमार मौर्य मनोज मौर्य सुरेश चंद्र सिंह राम आशीष मौर्य श्रीपाल यादव सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button