टीकाकरण में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित की गयी एएनएम
बहराइच। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक में टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर, महसी व चित्तौरा की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा सम्बन्धित अधीक्षकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवसों पर मानक के अनुसार लॉजिस्टिंक उपलब्ध न होने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारियों का स्थिति में सुधार न होने तक वेतन करने का निर्देश दिया।
डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में लैब से सम्बन्धित सभी उपकरणों व मशीनों को क्रियाशील रखा जाय ताकि मरीजों की जांच में किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों के औषधीय स्टोर में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाओं की उलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाय ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को दवा प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा कर आमजन को मानक के अनुसार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें।
टीकाकरण कार्य व प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की समीक्षा तथा डीएम के निरीक्षण में सीएचसी की व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी शिवपुर, महसी व चित्तौरा को नोटिस जारी करने तथा एमओआईसी रिसिया को हटाये जाने के निर्देश दिये गयेे। इसी प्रकार अपने कार्यों के प्रति निष्क्रिय 09 आशा तथा फखरपुर के 01 सीएचओ को भी हटाने के निर्देश दिये गये। डीएम ने नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि निरीक्षण व समीक्षा के दौरान अपने उत्तरदायित्वों के प्रति लापरवाह कार्मिकों का चिन्हांकन कर उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाय। स्वास्थ्य केन्द्रों केे निरीक्षण आख्या का अनुपालन न कराये जाने पर डीएम ने डीपीएम सहित अन्य सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।