परिषदीय विद्यालय में मीना का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया गया

इस अवसर पर बच्चों ने केक काटे और उन्हें मिठाइयां भी वितरित की गईं

पीलीभीत। कंपोजिट विद्यालय मंगदपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मीना मंच का जन्मदिन में आपको बता दें कि ’मीना’ काल्पनिक चरित्र की एक ऐसी लड़की है। विद्यालय में संचालित मीना मंच बच्चियों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है। जिससे बच्चियां अपने मन की बात को अच्छी तरह से व्यक्त कर सकें।मीना’ एक ऐसा नाम है जो किसी धर्म विशेष का प्रतिनिधित्व नहीं करता। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सहगल ने बताया कि ‘मीना मंच’ का प्रारम्भ 24 सितम्बर को हुआ था। मीना के जन्म दिवस 24 सितम्बर को ‘मीना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।मीना के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में बच्चियों और बच्चों ने तरह तरह के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।विद्यालयों में मीना मंच के माध्यम से बच्चों को शारीरिक स्वच्छता,आर्थिक और सामाजिक जागरूकता के बारे में उनको बताया जाता है। बच्चे समाज में खुद को किस तरह स्थापित करेंगे ये भी सिखाया जाता है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है।

Related Articles

Back to top button