गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सहित 18 अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला मेडल

भारत सरकार गृह मंत्रालय-महानिदेशक अग्निशमन सेवा ,नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड नई दिल्ली के द्वारा उत्तर प्रदेश फायर सर्विस में नियुक्त कुल 18 अग्निशमन अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्ष 2022 में सेवा करते हुए अत्यंत सार्थक कर्तव्यनिष्ठा एवम कार्यकुशलता का परिचय देते हुए विभाग की ऊंची परम्पराओं का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने के फलस्वरूप उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें कुल 18 अधिकारी/कर्मचारियों को सिल्वर डिस्क प्रदान किया गया है जिसे आज सिग्नेचर बिल्डिंग में महानिदेशक फायर सर्विस श्री अविनाश चन्द्र द्वारा समारोह में प्रशंसा पत्र व मैडल प्रदान किया गया ।

पुरस्कृत किये जाने वाले अधिकारियों में सीएफओ सुनील कुमार सिंह के साथ सीएफओ ललितपुर मतलूब हुसैन सीएफओ गाजियाबाद राहुल पाल एफएसओ शेषनाथ यादव एफएसओ मनीराम सरोज, एफएसओ संजीव कुमार व लीडिंग फायर मैन गंगाधर मिश्र ,मो इश्क हासमी, चालक जय प्रकाश यादव राजेश बहादुर सिंह, फायर मैन सौरभ राणा, लोकेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह ,तुलसीदास, पंकज कुमार यह भी उल्लेखनीय है श्री सुनील कुमार सिंह को इससे पहले भी उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य व अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों लोगों की जान बचाने के लिए राष्ट्रपति का दो बार गैलेंट्री मैडल व राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा मैडल सहित अन्य अनेक मैडल मिल चुके हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन श्रीमती पदमजा चौहान व उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस श्री जुगल किशोर व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button