मिहींपुरवा बहराइच -कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत आने वाले आजमगढ़ पुरवा गांव निवासी रामवृक्ष पुत्र मुनर के घर में देर रात एक बजे के आसपास जंगल से निकलकर खेत में छिपे तेंदुए में घर में घुसकर कई पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना लिया,, मवेशियों की चिल्लाने की आवाज सुन परिजन और आसपास के ग्रामीण जाग गए और हांका लगाकर तेंदुए को भगाया। लेकिन तब तक तेंदुए ने चार मवेशियों (बकरियों) को मौत के घाट उतार दिया वहीं एक बकरी बुरी तरीके से घायल हो गई, ग्रामीणों के द्वारा रात में ही सूचना वन विभाग को दी गयी, मौके पर कारीकोट चौकी से वनरक्षक कौशल किशोर,बाघ मित्र शशिकांत मौके पर पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है। क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक आजमगढ़ पुरवा गांव के साथ-साथ कई गांव में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक बना हुआ है।