- समय रहते ना पूरी की गई मांग तो संगठन विशाल प्रदर्शन के लिए होगा बाध्य
बाराबंकी। जिले के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सोमवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संतोष देव कुमार पांडेय को एक ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री को संबोधित इस ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में शिक्षकों ने सामूहिक रूप से कहा है कि जब तक डेटा और सिम, उपलब्ध नहीं हो जाता और उनकी अन्य 18सूत्री मांगें पूरी नहीं हो जाती,तब तक हम सभी शिक्षक इसी तरह विरोध करते रहेंगे। यहां कोषाध्यक्ष रविवाला सिंह ने सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि आगे की और लड़ाई के लिए आप सभी लोग तैयार रहे। संगठन ने दिए गए ज्ञापन में कहां है कि अगर समय रहते उनकी मांगे नहीं पूरी की गई तो वह बाद धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान संगठन के मंडल मंत्री शिक्षक प्रदीप मिश्रा, जिला मंत्री सत्यदेव सिंह,विनीत राय, स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, सल्पूराम, उपाध्यक्ष मंजुला सिंह, उपाध्यक्ष बैशाली गुलसिया, गीता मिश्रा,ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह राजेंद्र किशोर पांडेय, कृष्ण चन्द्र बाजपेयी, जगदीश मिश्रा, छवि राम, अनिल कुमार,मो0 इरफान, मओ0इसमाइल सुनील भारती आदि सैकड़ों शिक्षक, एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।