Mathura News : भीषण जाम में फंसे लोगों को निजात दिलाए, एसपी ट्रैफिक!

Mathura News : उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं…जहां शहर में आज सुबह एक बड़ा सड़क जाम लग गया, जिसमें लोग घंटों फंसे रहे। आड़े-तिरछे खड़े वाहनों के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति गंभीर होती जा रही थी, लेकिन एसपी ट्रैफिक ने तत्परता दिखाई और कुछ ही मिनटों में रास्ता साफ कर दिया। घटना के दौरान, कई वाहन गलत दिशा में चल रहे थे और सड़क के किनारे भी वाहनों का अतिक्रमण था। इसके कारण सामान्य यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई थी। इस दौरान एसपी ट्रैफिक ने मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ सख्ती से कार्रवाई शुरू की। उन्होंने सबसे पहले आड़े-तिरछे खड़े वाहनों को हटवाया और वाहनों को सही दिशा में लगाने का काम किया।

ये भी पढ़ें…MahaKumbh : महाकुंभ जंक्शन पर कुछ मिनट तक मची रही अफरा- तफरी !

एसपी ट्रैफिक ने डंडा उठाकर बिना देरी किए जाम के बीच से वाहन हटवाए और यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मदद की। कुछ ही मिनटों में रास्ता साफ कर दिया गया और यातायात की गति सामान्य हो गई। उनकी तेज-तर्रार कार्रवाई ने एक बड़ी समस्या को सुलझा दिया, और यात्री राहत की सांस ले सके। एसपी ट्रैफिक की इस तत्परता और कड़ी कार्रवाई की लोग सराहना कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की सख्ती भविष्य में भी जारी रखी जाएगी ताकि सड़क जाम जैसी समस्याओं से बचा जा सके और यातायात की सुविधा बनी रहे। यह घटना यह भी बताती है कि जब जिम्मेदार अधिकारी सही समय पर कार्रवाई करते हैं, तो बड़ी समस्याएं भी जल्दी सुलझाई जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें…Hardoi News : मंदिर से चोरी हुई मूर्तियों को पुलिस ने ग्रामीणों को सौंपी !

नए बस स्टैंड से भूतेश्वर चौराहे तक सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहन, टेंपो व ई-रिक्शा शहर में जाम की समस्या बनाए हैं। नए बस स्टैंड, बीएसए कट, भूतेश्वर तिराहा, अग्निशमन ऑफिस कट, सौंख रोड, कृष्णा नगर चौराहा और गोवर्धन चौराहे पर कई टीएसआई समेत कांस्टेबल तैनात हैं। फिर भी सड़क पर सफेद पट्टी के अंदर वाहनों का खड़ा होना कम नहीं हुआ। सोमवार दोपहर एक बजे एसपी यातायात मनोज कुमार यादव नए बस स्टैंड पहुंचे। यहां पर सड़क को घेरे खड़े आड़े-तिरछे टेंपो व ई-रिक्शों को देख डंडा लेकर हटवाना शुरू कर दिया। टेंपो व ई-रिक्शा चालकों को सड़क किनारे लाइन से चलने की नसीहत दी। इसके बाद पैदल चलते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों 24 वाहनों के चालान कटवाए।

Related Articles

Back to top button