बच्चों से भारी तेज रफ्तार स्कूल वैन खेत में घुसी बड़ा हादसा टला

ड्राइवर की लापरवाही से हो सकती थी बड़ी घटना 11 मासूम बच्चों कि जान जोखिम में पड़ी

औरैया- जनपद के नगर पंचायत अटसू में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीघेपुर के पास एक तेज रफ्तार स्कूल की वैन ड्राइवर की लापरवाही से डिवाइडर पार करते हुए सरसों के खेत में घुस गई, जिसमें सवार स्कूल के बच्चे बाल-बाल बच गए, जानकारी के अनुसार बल्लापुर स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज की ओमनी कार अटसू से बच्चों को लेकर बल्लापुर स्कूल जा रही थी, तेज रफ्तार होने से प्रकाश उत्सव से 100 मीटर आगे बीघेपुर गांव के पास ओमनी कार अनियंत्रित हो गई, तेज रफ्तार होने वजह से ओमनी कार रोड पर बने फुटपाथ को पार करते हुए सरसों के खेत में जा घुसी। गनीमत रही कि खेत में पानी भरा हुआ था। जिससे बड़ा हादसा टल गया, ग्रामीणों ने बताया कि ओमनी कार की रफ्तार अधिक होने के चलते अनियंत्रित हो गई। ओमनी कार में कुल सवार 11बच्चे सवार थे, जो बच्चों की जान की आफत बन गई। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ने मुस्तेदी दिखाते हुए सभी बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाल कर सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर मोनू पुत्र रामसिंह निवासी बाहरपुर किन्नरपुर को हिरासत में ले लिया है ओमनी कार संख्या यूपी,79 P 2647 रतनपुर गाड़िया से बच्चों को भरकर अटसू से मैडमों को लेकर स्कूल जा रहा था कि अचानक हादसा हो गया हालाकि वैन में बैठे सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल कर उनके घर पहुंचा दिया गया है ll

Related Articles

Back to top button