बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मानापुर मुहल्ले में बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्ट मार्टम हाउस में भेज दिया। बता दें कि सोनम की शादी 18 महीना पहले ही मानापुर मुहल्ला निवासी हरेराम वर्मा के साथ हुई थी। हरेराम वर्मा वर्तमान में दिल्ली में रहकर काम करते है। बुधवार की रात प्रतिदिन की भांति खाना खाने के बाद सोनम सोने चली गई। इसबीच बुधवार की रात सोनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।