बदायूं । दो पक्षों के बीच तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि घटनाक्रम के कुछ घंटे बाद एक पक्ष की महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि बीच-बचाव के दौरान महिला को चोट लगी थी इसी कारण मौत हुई है। हालांकि मेडिकल में ब्रेन हेमरेज के कारण मौत की बात सामने आई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। घटनाक्रम उसहैत थाना क्षेत्र के गांव न्योरा का है। यहां रहने वाले अवनीश व धर्मवीर पक्ष के बीच डीजे बजाने को लेकर मारपीट हुई थी। परिजनों के मुताबिक अवनीश पक्ष के लोग डीजे की आवाज धीमी करने को कहने गए थे, इसी दौरान मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में अवनीश घायल हो गया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी पक्ष धर्मवीर समेत राजू, करन व सुरजीत आदि को हिरासत में ले लिया गया।
इस पक्ष को भी चोट लगी थी। ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल कराया। नाक से बह रहा था खून इधर, देर शाम अवनीश की रिश्ते की मौसी सुखरानी (55) पत्नी रघुवीर सिंह की हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें यहां से रेफर किया गया। इस पर परिवार वाले उन्हें शहर के निजी अस्पताल ले गए। नाक से खून बह रहा था। ऐसे में डाक्टर ने ब्रेन हेमरेज बताया। कुछ देर बाद सुखरानी की मौत हो गई। परिजन बोले मारपीट में हुई थी घायल परिवार वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि सुखरानी को विरोधी पक्ष के लोगों ने पीटा था। क्योंकि वो मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गई थीं। इस दौरान उन्हें चोट लगी, जबकि बाद में मौत हो गई। परिवार वालों ने पुलिस को भी मामले की तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ उसहैत राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। मारपीट का मुकदमा लिखा जा चुका है।