देहरादून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गोरखा प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को राजपुर रोड स्थित नारायण मुनि भवन में हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव व पार्टी की ओर से दिए गए करणीय कार्यों पर चर्चा की गई।वर्तमान परिपेक्ष्य में गोरखा प्रकोष्ठ ने भाजपा में गोरखाली समुदाय के विस्तार, विकास व भविष्य के उत्थान पर चर्चा की। 17 मार्च 2024 को ‘गोरखा सम्मेलन’ करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। साथ ही उसके आयोजन संबंधी विषयों पर चर्चा भी हुई। बैठक में गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अभिषेक शाही, प्रदेश सह संयोजक कैप्टन दिनेश प्रधान, कर्नल माया गुरूंग आदि थे।