सहतवार कस्बा के वार्ड नौ के पांच पर लोगों पर मुकदमा
बलिया। पेट्रोल भरवाते समय पैसे के लेन देन में हुई मारपीट के मामले में बहादुरपुर नई बस्ती निवासी अमित प्रकाश सिंह की तहरीर पर सहतवार थाना की पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में शनिवार को थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
बता दे कि बहादुरपुर नई बस्ती निवासी अमित प्रकाश सिंह पुत्र स्व. चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि मेरा ग्रामसभा रजौली में किसान सेवा केन्द्र के नाम से पेट्राॅल पम्प है। बीते 15 फरवरी की शाम सात बजे मुन्ना गुप्ता पुत्र श्याम सुन्दर निवासी वार्ड नम्बर नौ कस्बा सहतवार मेरे पेट्राॅल पम्प पर शराब के नशे में धूत होकर आया। जिसने अपनी बाइक में पेट्राॅल भरवाया। वहीं पैसा देने के बजाए कर्मचारियों को अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। उसे लाख समझाने के बाद भी वह नहीं माना। मुन्ना गुप्ता वहां से चला गया जिसके तुरंत बाद एक पिकअप से मुन्ना गुप्ता, राजू गुप्ता पुत्रगण श्याम सुन्दर गुप्ता, चन्द्रिका राजभर पुत्र सुरेन्द्र राजभर, गोलू गुप्ता, राजन गुप्ता पुत्रगण मुन्ना गुप्ता निवासी वार्ड नम्बर नौ कस्बा सहतवार ने गिरोह बनाकर हाथों में लाठी, डंडे लेकर मेरे कर्मचारी पर टूट पड़े। जब बीच बचाव किया तो मेरे भाई आनन्द प्रकाश सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया। जब लोग वहां पहुंचे तो वे पिकअप समेत जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।