कोहरे के चलते देरी से चल रहीं कई ट्रेनें

नई दिल्ली। दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर शनिवार को भी लंबी दूरी की कई ट्रेनें काफी विलंब से पहुंचीं। कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी पूर्व व दक्षिण दिशा के यात्रियों को हो रही है।

गया से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग साढ़े सात घंटे की देरी से चल रही है। इस कारण इसके प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

आनंद विहार टर्मिनल से यह सुबह सात बजे प्रस्थान करती है, लेकिन शनिवार को यह साढ़े सात घंटे की देरी से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी।

मुंबई से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

देरी से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें
चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस- पौने तीन घंटे
चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस- पांच घंटे
सीएसएमटी मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस-सवा पांच घंटे
कर्नाटक एक्सप्रेस-दो घंटे
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी-सवा घंटे
रांची-नई दिल्ली गरीब रथ-डेढ़ घंटे
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-एक घंटा
तेलंगाना एक्सप्रेस-डेढ़ घंटे
मथुरा-नई दिल्ली मेमू-एक घंटा
दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस-सवा दो घंटे
गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस-डेढ़ घंटे
गोवा एक्सप्रेस- पौने चार घंटे
दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस-सवा दो घंटे
अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस-ढाई घंटे
चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस-सवा घंटे
चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस-दो घंटे
पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस-पौने तीन घंटे

Related Articles

Back to top button