आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ आए. फाफ ना केवल एक खतरनाक सलामी बल्लेबाज हैं बल्कि वह एक कैप्टेंसी विकल्प भी हैं. मगर, ऑक्शन हॉल में जब उनका नाम आया, तो ज्यादा बोली नहीं लगी और बेस प्राइज पर ही दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें सस्ते में खरीद लिया है
बेस प्राइज पर बिके फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस के आईपीएल रिकॉर्ड
2012 से आईपीएल में खेल रहे फाफ डु प्लेसिस ने अब तक 145 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 136.37 की स्ट्राइक रेट और 35.99 के औसत से 4571 रन बनाए हैं उन्होंने 37 अर्धशतक लगाए हैं फाफ डु प्लेसिस एक अच्छे कैप्टेंसी ऑप्शन हैं. उन्होंने 2022 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी की, जिसमें 2 बार टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया है फाफ ने अब तक 42 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 21 मैच जीते और 21 मैच हारे हैं