‘भोगी’ के धुएं की वजह से कई उड़ानें बाधित हुई

चेन्नई। चेन्नई में ‘भोगी’ के धुएं के कारण दृश्यता प्रभावित होने से रविवार को उड़ान सेवा बाधित रही। भोगी फसल उत्सव पोंगल की पूर्व संध्या पर मनाया जाता है। इस दिन लोग पुरानी चीजों को त्यागते हैं। लोग लकड़ी के लट्ठों और घर पर लकड़ी के पुराने फर्नीचर के साथ अलाव जलाते हैं।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को किया गया हैदराबाद डायवर्ट 

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग दो घंटे तक उड़ान सेवाएं बाधित रहीं। तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को हैदराबाद डायवर्ट कर दिया गया।

दिल्ली से आने वाली एक घरेलू उड़ान को भी तेलंगाना की राजधानी की ओर डायवर्ट किया गया। हालांकि एहतियाती उपायों के मद्देनजर इस वर्ष भोगी के कारण हवाई यातायात पर प्रभाव अपेक्षाकृत कम था।

Related Articles

Back to top button