नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने भारत को पहला पदक दिलाया। विमेंस के 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग फाइनल में मनु भाकर ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। कोरिया की खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता। मनु भाकर शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला और चौथी खिलाड़ी बनीं।
मनु भाकर के पदक जीतने पर देश में जश्न का माहौल बन गया। हर किसी ने उनके मेडल जीतने पर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने मनु भाकर को बधाई दी। वहीं, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी मनु भारक को जीत की बधाई दी। वहीं, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिवन बिंद्रा ने भी मनु को जीत की बधाई दी।
शूटिंग में 12 साल का सूखा किया खत्म
मनु ने शूटिंग में भारत को 12 साल बाद ओलंपिक मेडल दिलाया। भारत ने आखिरी बार साल 2012 में सिल्वर मेडल जीता था। भारत के शूटर गगन नारंग और दीपक कुमार ने सिल्वर मेडल जीता था। अब 2024 में मनु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सूखे को खत्म किया।