मनोज सिंह डब्लू की चेतावनी 48 घण्टे में नहीं चली नहर तो होगा बड़ा आंदोलन

नरायनपुर पम्प कैनाल का निरीक्षण कर सरकार पर साधा निशाना

सैयद राजा चंदौली । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह ने   नारायणपुर पंप कैनाल का निरीक्षण किया इस दौरान सभी पंप कैनाल बंद मिले वहीं नहर पूरी तरह से सुखी मिली उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि भाजपा चुनाव में हार का बदला किसानों से ले रही है। यही वजह है कि अब तक नारायनपुर पंप कैनाल को चलाने के लिए आदेश जारी नहीं किया गया है जिस कारण नहर पूरी तरह से सूखी पड़ी है। ऐसी स्थिति में एक तरफ जहां किसाने की धान की नर्सरी सूख रही है वहीं इस भीषण गर्मी में प्यास से पशु पक्षी मर रहे हैं। बावजूद इसके पम्प कैनाल को नहीं चलाया जा रहा है। चेताया कि यदि 48 घंटे के अंदर नारायणपुर पंप कैनाल का संचालन नहीं हुआ तो किसाने की अगुवाई में बड़ा आंदोलन होगा, 

विदित हो कि नरायनपुर पम्प कैनाल नहर नहीं चलने से चंदौली के किसान परेशान हैं और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को किसान फोन कर गुहार लगा चुके हैं, जिसे संज्ञान में लेते हुए मनोज सिंह डब्लू ने रविवार को नरायनपुर पंप कैनाल का निरीक्षण किया। नहर पूरी तरह से सुखी मिली, जिसे देख उन्होंने चिंता व्यक्त की। कहा कि किसानों की नर्सरी सुख रही है, धान के बीज खराब हो रहे हैं। इतना ही नहीं नहर सुखी होने के कारण प्यास से पशु पक्षी भी मर रहे हैं इसके बाद भी सरकार हर गंगा नदी का पानी कानपुर बैराज में बांध रखा है और नरायनपुर कैनाल को चालू करने का आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया  कहा कि  पम्प कैनाल को नहीं चलाने का सरकारी आदेश पूरी तरह से किसानों के खिलाफ है। कहा कि जल्द ही वाराणसी जाकर इस मुद्दे को लेकर विभागीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि पंप कैनाल को चलाने का आदेश दिया जा चुका है अथवा नहीं। यदि 48 घंटे के अंदर पम्प कैनाल को शुरू नहीं किया गया तो चंदौली के किसानों की अगवाई में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा।

Related Articles

Back to top button