दिल्ली में मोदी, शाह और नड्डा से मिले मनोहर लाल, लोकसभा उम्मीदवारों पर मंथन

चंडीगढ़ । लोकसभा के आगामी चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर कब्जा बरकरार रखने के लिए भाजपा संगठन जहां धरातल पर उतर चुका है वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की।

इस मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री ने भाजपा की छोटी टोली के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने गुरुवार देररात गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। अमित शाह ने भाजपा अध्यक्ष नड्डा को भी अपने आवास पर बुला लिया और राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की। मनोहर लाल ने शुक्रवार सुबह एक बार फिर जेपी नड्डा से चर्चा की। इस मुलाकात के बाद मनोहर लाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान मनोहर लाल ने अगले कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होने वाले दूसरे दलों के प्रमुख नेताओं के नामों पर चर्चा भी की। उन्होंने हरियाणा की रिक्त राज्यसभा की एक सीट पर भी चर्चा की। मोदी ने मनोहर लाल को राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने का मंत्र दिया।

Related Articles

Back to top button