नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे तिहाड़ जेल से रिहा कर दिए गए।
बाहर आते ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबाेधित किया। सिसोदिया ने कहा कि वह अकेले 17 महीने जेल में नहीं रहे बल्कि उनके साथ स्कूल के वह प्रत्येक बच्चे और उनके अभिभावक भी जेल में रहे। आखिर में जीत सत्य की हुई है।
जेल प्रशासन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की ओर से जमानत मिलने के बाद उनके पास शाम 5 बजे ऑर्डर आया। कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया।
सिसोदिया का स्वागत करने के लिए आम आदमी पार्टी से आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह के अलावा अन्य नेता पहुंचे। वहीं जेल के बाहर बढ़ती भीड़ को देखते ही पश्चिमी जिला पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया था। सिसोदिया के बाहर आते ही लोगों ने खूब आतिशबाजी की।