हमीरपुर : शनिवार को मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी एवं डीआइजी एके सिंह ने जिलाधिकारी राहुल पांडेय के साथ आगामी चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा सुमेरपुर कस्बा स्थित मंडी स्थल पहुंचकर लिया।
मंडलायुक्त ने 228-विधानसभा हमीरपुर तथा 229 विधानसभा राठ (अ.जा.) के मतगणना स्थलों का बारीकी से जायजा लिया तथा मीडिया सेंटर, कंट्रोल रूम, चिकित्सा सुविधाओं, खान-पान व्यवस्था, शीतल पेयजल तथा टायलेट की व्यवथाओं को देखा। मंडलायुक्त द्वारा मतगणना बाद ईवीएम मशीनों की सीलिंग व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा कहा गया कि ओआरएस की समुचित व्यवस्था रखी जाए तथा मेडिकल टीमें अलर्ट मोड पर रखी जाएं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडेय द्वारा मतगणना की संपूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी मंडलायुक्त को दी गई तथा सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी गई।