प्रबंधक सुधारेंगे अपने विद्यालयों का माहौल : अंकित गुप्ता

मुरादाबाद। जनपद के चित्रगुप्त इंटर कालेज में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा की मंडल मुरादाबाद ईकाई की एक बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुये मंडल महामंत्री अंकित गुप्ता ने कहा कि अनुदानित माध्यममिक विद्यालयों में शिक्षण की स्थिति अत्यंत शोचनीय हो गई हैं। अब प्रबंधक अपने विद्यालयों का माहौल सुधारने के लिये कमर कस चुके हैं।

मंडलीय अध्यक्ष पंडित श्याम मोहन ने कहा कि सहायता प्राप्त माध्यमिक द्विारा वद्यालयो में शैक्षिक गुणवत्ता स्थापित करने के लिये अब प्रबंध तंत्र अध्यापकों एवं कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि उनके वार्षिक कार्यों की समीक्षा के उपरान्त ही स्वीकृत करेंगे।

संगठन के पश्चिमांचल प्रभारी दीपक द्विवेदी ने कहा कि सहायता प्राप्त विद्यालय राज्य सरकारों की उपेक्षा का शिकार रहे हैं। इनमें सरकार ने सर्व शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत फीस तो निःशुल्क कर दी परन्तु विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को विद्युत, पंखा, फर्नीचर, परीक्षा, सुरक्षित भवन जैसी मूलभूत सुविधायें कहाँ से आयेगी, इन सब की व्यवस्था काे काेई प्रबंध नहीं किया।

बैठक में अर्चना अग्रवाल, रश्मि द्विवेदी, महेश बाबू, सुमित कुमार, पंकज अग्रवाल, खचेडू सिंह, सचिन कौशिक, शहजाद अनवर शम्सी, अनंत प्रसाद शमशेरी, पूरन सिंह आदि रहे।

Related Articles

Back to top button