आजमगढ़ में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, 22 घायल

आजमगढ़। आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब मऊ जिले के श्रद्धालु गोविंद साहब मेले से लौट रहे थे. श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी ने NH 233 पर गन्ने की ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी.

गोंडा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
गोंडा के सिसउर गांव के पास बाइक और लोडर ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक मिश्रा और 24 वर्षीय ननके गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

कुशीनगर में ट्रक-पिकअप टक्कर में 10 घायल, चालक फरार
कुशीनगर के बसहिया चौराहे पर ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पलट गई. हादसे में पिकअप में सवार आर्केस्ट्रा ग्रुप के 10 सदस्य घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

Related Articles

Back to top button