आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाला पकड़ा गया

आगरा। आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। धमकी देने वाला आरोपी नाबालिग नहीं बल्‍कि वह 21 साल का है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है।

आरोपित गोपेश ने बताया कि धौलपुर का एक युवक उसकी ममेरी बहन को काफी समय से परेशान कर रहा था। उसे मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो भेजता था। काफी समझाने पर भी नहीं माना। इस पर उसने यूट्यूब के जरिए उसे फंसाने का प्लान बनाया।

अपने एक दोस्त की मदद से युवक का मोबाइल चोरी कर लिया। उसके मोबाइल से फर्जी आईडी बनाई, अपने मोबाइल से इंटरनेट का प्रयोग कर ईमेल से धमकी वाला संदेश भेज दिया। मगर, अपनी आईडी का प्रयोग करने के कारण युवक को पकड़ लिया गया है।

आरोपित पहले बता रहा था कि 17 साल का है। दस्तावेजों में वह 21 साल का निकला। अब पुलिस उसे जेल भेज रही है। आरोपित का कहना है कि वह चाहता था कि यूपी पुलिस उसे सजा दे दे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेगा तो बच नहीं पाएगा। अन्य किसी राज्य में करता तो शायद पुलिस कार्रवाई नहीं करती।

Related Articles

Back to top button