ममता ने कहा- बांग्लादेश की तरह विरोध प्रदर्शन कराना चाहती है भाजपा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और जघन्य हत्या की घटना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा बंगाल में सत्ता हासिल करने के लिए बांग्लादेश जैसा विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की कोशिश कर रही है।

साथ ही ममता ने कहा कि आप मुझे गाली देने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल को गाली न दें। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ममता का कहना है कि उनकी सरकार ने महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले में सभी कार्रवाई की, फिर भी एक दुर्भावनापूर्ण अभियान जारी है। ममता ने कहा कि डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले में वह सीबीआई को पूरा समर्थन देती हैं और चाहती हैं कि इसका जल्द समाधान हो।

ममता ने की डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील
ममता बनर्जी ने कथित तौर पर इस घटना का राजनीतिकरण करने और राज्य में विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा देने की कोशिश करने के लिए विपक्षी सीपीआई (एम) और भाजपा की भी आलोचना की। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से भी काम बंद करने और काम पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

गौरतलब है कि कोलकाता में 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर मृत पाई गई थी। पीड़िता की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। हाल ही में हाईकोर्ट ने मंगलवार को डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला कोलकाता पुलिस से लेकर सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था।

Related Articles

Back to top button