बांग्लादेश के हिन्दुओं का नरसंहार रोकने हेतु अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आगे आने की अपील
राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल के नेतृत्व में मझोला क्षेत्र के युवाओं ने कैंडल मार्च निकल कर दिवंगत डॉ को दी श्रृद्धांजलि
पीलीभीत। पश्चिम बंगाल में हुए डॉ मोमिता देवनाथ बलात्कार और हत्या के जघन्य प्रकरण ने आम जन के हृदय को विदीर्ण करके रख दिया है I इस भयानक हत्या कांड और बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं के नरसंहार के विरोध में मझोला में सैकड़ों राष्ट्रप्रेमी युवाओं ने युवा व्यापार मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल के नेतृत्व में नगर में बिजली घर से लेकर पुलिस चौकी चौराहे तक हाथों में पोस्टर लेकर कैंडल मार्च निकाला और वी वांट जस्टिस, ममता बैनर्जी शर्म करो, टी एम सी हाय हाय, बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करो आदि नारे लगाये और पुलिस चौकी चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर कैंडल और पोस्टर्स लगाये I
राज्य मंत्री के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल इस समय जल रहा है और एक महिला मुख्यमंत्री के राज्य में एक महिला के साथ इतनी हृदय विदारक घटना के हो जाने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा इसको शुरू में आत्महत्या दिखा कर इस जघन्य हत्याकांड पर लीपा पोती करने का प्रयास करना यह प्रदर्शित करता है कि पश्चिम बंगाल में सरकार अपराधियों का संरक्षण कर रही है और ये घटना राज्य प्रायोजित है यही नहीं पश्चिम बंगाल में टी एम सी सरकार द्वारा अपने से विपरीत विचारधारा के लोगों को चुन चुन कर निशाना बनाया जाता रहा है और उन पर अमानवीय अत्याचार किये जाने का इस पार्टी का लम्बा इतिहास है I उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित गुंडों ने रात के दो बजे अस्पताल पर हमला कर इस घटना के सारे सबूत मिटाने का प्रयास किया जो कि अत्यंत खेद जनक है ममता बैनर्जी की सरकार राज्य के नागरिकों को सुरक्षा और शांति देने में बुरी तरह असफल सिद्ध हुई है अतः उसको तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए I
पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने कहा कि ममता बैनर्जी ने अस्पताल पर हमला करने वालों को वाम और राम के लोग कह कर 100 करोड़ हिन्दुओं की आस्था को भी गहरी चोट पहुंचाई है और दिखा दिया है कि वे तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी अति आवश्यक हैं वहीँ बंगाल में शांति स्थापना हेतु तृणमूल की सरकार का तत्काल जाना अति आवश्यक है I वरिष्ठ व्यापारी अरुण सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय को चिन्हित कर उनका नरसंहार किया जा रहा है वह अत्यंत चिंताजनक है और बड़े दुख की बता है कि भारत में अल्पसंख्यकों के लिए आसमान सर पर उठा लेने वाले सुदूर गाजा की घटनाओं पर विलाप करने वाले विपक्षी दल या अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के कान पर पड़ोस में हो रहे इतने बड़े नरसंहार पर जू तक नहीं रेंग रही I उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश यदि अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा नहीं कर पा रहा तो वह उनको एक अलग देश दे दे जहाँ वे भयमुक्त और शांतियुक्त जीवन जी सकें और और अपने और अपने परिवार की प्राण रक्षा कर सकें जोकि उसका मूलभूत अधिकार भी है I दो मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम की समाप्ति शान्तिपाठ से की गयी I
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त गुलशन स्वर्णकार , अभिनव वर्मा , कपिल वर्मा , कनिष्क गौतम ,अतुल , शुभम विश्वास, अभय कुमार मौर्य , दिलीप वर्मा , रामसेवक , लक्ष्य , आजाद शर्मा , आदित्य शर्मा , मुकेश कश्यप , मुकेश , ऋषिकांत , उद्देश्य , अमित , बॉबी , अमित , हिमांशु , रोहित , विजय , दिवाकर , महेश , अरून कश्यप , शिवांशु समेत बड़ी संख्या में राष्ट्रप्रेमी युवा उपस्थित रहे।