मलिहाबाद,लखनऊ। बेटियां निर्भय होकर काम करें पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये हमेशा तत्पर है । यह बात थाना माल प्रभारी निरीक्षक ने थाना परिसर में आयोजित कार्यशाला में कही । स्वयं सेवी संस्था पानी के तत्वावधान में नये कानून (बीएनस) को लेकर क्षेत्रीय महिलाओं एवं किशोरियों को थाने पर बुलाया गया था । करीब डेढ़ सौ महिलाओं को संबोधित करते हुऐ प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने महिलाओं की हौसला अफजाई की । उन्होंने सभी प्रतिभागी महिलाओं को विश्वास दिलाते हुये नये कानून और उसमें महिला हित संरक्षण के सभी पक्षों की जानकारी दी । थाने पर बाल कल्याण का काम देख रहे उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बच्चों को शिक्षा ,संस्कार और मोबाइल से होने वाले लाभ और हानियों की विस्तृत जानकारी दी । साथ ही साइबर ठगी और सिबर अरेस्ट जैसे फ्राड से बचाव के गुर भी सिखाये। महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज उपनिरीक्षक खुश्बू ने महिलाओं से कानून पर खूब संवाद किया । महिलाओं को अपना मोबाइल नंबर देकर उन्होंने सभी महिलाओं की सुरक्षा और तरक्की में सहयोग का वादा किया । संस्था के ब्लाक समन्वयक शिवानंद ,आदित्य , सहित कई फील्ड वर्कर उपस्थित रहे ।