जबलपुर। संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गुरुवार को स्थल नेताजी सुभाषचन्द्र बोस कल्चरल एण्ड इन्फॉर्मेशन सेंटर का अवलोकन कर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कमिश्नर वर्मा ने कहा कि सभी आमंत्रित उद्यमियों के लिये समुचित व्यवस्थाओं सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें कॉन्क्लेव में असुविधा न हो।
उन्होंने कार्यक्रम के उद्धाटन सत्र, विभिन्न सेक्टोरल सेशन, वन टू वन मीटिंग, प्रदर्शनी, बायर सेलर मीट, सांस्कृतिक प्रोग्राम, मीडिया सेंटर, स्वागत सत्कार व उनके भोजन आदि व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने एमपीआईडीसी के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाएं एक दिन पूर्व सुनिश्चित कर लें। साथ ही ब्रांडिंग व व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। निवेशकों को समुचित जगह तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था हो। कार्यक्रम की सफलता के लिये जो बेहतर हो सकता है वह करें और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को भव्य व गरिमामय रूप प्रदान करें।