मकर संक्रांति पर लगा लखनेश्वरडीह किला पर भव्य मेला

श्रीहरि विष्णु व लखनेश्वर महादेव का दशर्न पूजन कर भक्त हुए निहाल

रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह किला प्रांगण में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भव्य मेला लगा। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं समेत बूढ़े, युवा एवं बच्चों ने पूजन अर्चन कर मेला का लुत्फ उठाया। मेला में लगे चाट, पकौड़ी, छोला, जलेबी आदि के दुकानों पर काफी भीड़ रही। भीषण ठंड के बावजूद श्रद्धालु महिला, पुरुष व बच्चे अपने परिजनों संग भोर से ही टोंस नदी के किनारे स्नान आदि के लिये पहुंचने लगे। जहां स्नान आदि के उपरान्त ब्राह्मणों को गुड़, तिल, चीउरा आदि दान कर पुण्य लाभ अजिर्त किया।

तत्पश्चात बाबा लखनेश्वर नाथ व श्रीहरि विष्णु भगवान के मंदिर पर जाकर बाबा के दरबार में मत्था टेका। इस मौके पर श्रीहरि विष्णु भगवान के आदमकद प्रतिमा को आकषर्क ठंग से श्रृंगार व सजावट किया गया था। उल्लेखनीय हो कि यहां पिछले तीन दिनों से विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किये जा रहे श्रीविष्णु सहस्त्रनाम् पाठ के समापन के उपरान्त भव्य हवन पूजन किया गया। इस दौरान दिन भर श्रद्धालुओं के तांता से पूरा किला परिक्षेत्र गुलजार रहा। मंदिर के महंत श्री दीनदयाल दास उर्फ बालक बाबा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण कर आशीवर्चन प्रदान की।

Related Articles

Back to top button