सिवागंगाई: अगर छात्रों को लगातार छुट्टियां मिलें तो वे पढ़ाई की टेंशन के बिना खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं तमिलनाडु के सिवागंगाई में बच्चों को दिवाली के मौके पर लंबी छुट्टी मिलने जा रही है
दरअसल सिवागंगाई ज़िले के स्कूल और कॉलेजों में दिवाली पर पूरे 5 दिन की छुट्टी मिलने वाली है. ये छुट्टियां देवजयंती और दिवाली त्योहार के मौके पर दी जा रही हैं मुथुरामालिंगथ देव का जयंती 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जिसमें लोग और नेता पासुम्पोन, रामनाथपुरम ज़िले में उनके समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि देने आते हैं
देव जयंती के मौके पर छुट्टी
बता दें कि देव जयंती त्योहार को साउथर्न ज़िलों में एक बड़ा दिन माना जाता है और इस बार इसे लेकर ज़िला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दे रहा है, क्योंकि मदुरै, रामनाथपुरम, सिवागंगाई, वीरुधुनगर, थेनी, तिरुनेलवेली और तूतुकुड़ी जैसे शहरों से लोग इसमें शामिल होने आने वाले हैं
बता दें कि पिछले साल भी सिवागंगाई ज़िले में देव जयंती के मौके पर छुट्टी दी गई थी, इसलिए इस बार भी छुट्टी मिलने की उम्मीद थी सिवागंगाई के ज़िला कलेक्टर ने स्कूल और कॉलेजों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है, जो कि सिवागंगाई, तिरुप्पुवनम, कलैयार कुरिची, और इलयायंकुडी में लागू होगा
पूरे 5 दिन की छुट्टी का मज़ा!
सबसे खास बात ये है कि छात्रों को पहले से ही दिवाली के लिए 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक छुट्टी मिल रही थी. अब देव जयंती की वजह से, सिवागंगाई ज़िले के छात्रों को एक और दिन मिल गया है, जिससे उन्हें 30 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक छुट्टी मिलेगी. इसका मतलब है पूरे 5 दिन की छुट्टी का मज़ा! इससे छात्र अपने दोस्तों के साथ दिवाली का जश्न मनाने में पूरी तरह से व्यस्त रहेंगे, बिना किसी पढ़ाई की टेंशन के गौरतलब है कि इससे ज्यादा अच्छा छात्रों के लिए क्या हो सकता है?