महिंगवां पुलिस अवैध वसूली में व्यस्त, इलाका लुटेरों के हवाले !

  • बीती रात थानाक्षेत्र के गोधना गांव में चोरों ने कई घरों को बनाया निशाना, नगदी सहित लाखों के जेवरातों पर किया हाथ साफ

लखनऊ- पुलिस कमिश्नरेट के महिंगवा पुलिस की निष्क्रियता के चलते थानाक्षेत्र में बेखौफ चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।चोर बेखौफ़ होकर लोगों के घरों को निशाना बना रहे हैं।लेकिन पुलिस जहां अवैध वसूली में व्यस्त है, तो वहीं चोर चोरी की वरदातों को अंजाम देने में मस्त हैं।ऐसा ही एक मामला गोधना गांव से सामने आया हैं।जहां बीती रात चोरों ने कई घरों को निशाना बनाते हुए नगदी सहित लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर चम्पत हो गए,और पुलिस सोती रह गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक चंद्र प्रकाश सिंह पुत्र कमलेश सिंह ,रामकिशोर पुत्र यदुलाल यादव , रामचंद्र यादव पुत्र छोटू यादव निवासीगढ़ ग्राम गोधना के घर चोरों ने सोने चांदी के जेवर के साथ-साथ मोबाइल फोन सहित नगदी पर हाथ साफ कर चोर फरार हो गए हैं। घटना मंगलवार की देर रात की है। यहा पर चोरों ने चंद्रप्रकाश के घर का ताला तोड़कर दो जोड़ी बिछिया चांदी की, कंगन दो जोड़ी सोने की ,बाला सोने के,एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी नथ सोने का, हार, झाला, अंगूठी सोने की, सुई धागा मंगलसूत्र ,चेन, थारा फूल का, बटुवा फूल का सहित पांच हजार रूपये की नगदी समेत 40 लीटर मेंथा तेल को उठा ले गए, इसके साथ ही रामकिशोर के घर ताला तोड़कर दो जोड़ी झुमकी, दो कंगन, कमर करधनी, छह बिछिया पांच हजार नगदी के साथ जाते समय गांव के रामचंद्र यादव का मोबाइल उठा ले गये। थाना प्रभारी महिंगवा ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

रात्रि में गश्त करने का दावा करने वाली पुलिस को नहीं लगी भनक

महिंगवा पुलिस थाना क्षेत्र में रात्रि में गश्त करने का दावा कर रही है, लेकिन चोर है कि पुलिस की गश्त को चुनौती देते हुए ताबड़ तोड़ चोरियों को बेखौफ़ अंजाम दे रहे है और इतना ही नहीं पुलिस को इन चोरियो की भनक तक नहीं लग पाती है ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।

पूर्व में हुई चोरियों के अब तक नहीं हुए खुलासे

महिंगवा थाना क्षेत्र में इससे पूर्व में भी चोरों ने कई चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देकर चंपत हो गए हैं।लेकिन पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते पूर्व में हुई चोरियों के खुलासे अब तक नहीं हो सके हैं।जिसके चलते थानाक्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। लेकिन पुलिस है कि हाथ पैर हाथ रखे बैठे हुए हैं अब देखने वाली बात यह होगी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं या फिर ऐसे ही चोरी की घटनाओं की वारदात को अंजाम देते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button