ध्रुपद रजनी कार्यक्रम में श्रोता हुए भाव विभोर
सोनभद्र/डाला – नगर स्थित सुप्रसिद्ध श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर शुक्रवार की शाम महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का आरंभ मंदिर के संस्थापक महंत मुरली तिवारी व नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
श्री अचलेश्वर महादेव मन्दिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले ध्रुपद रजनी संगीत समारोह में इस वर्ष की पहली प्रस्तुति मुंबई से पधारे पखावज के कलाकार ऋतुराज भोसले ने गणपति वंदना से प्रारम्भ किया तत्पश्चात चौदह मात्रा मे परन का विस्तार करते हुए कई चमत्कारिक तिहाई से श्रोताओं को झंकृत कर दिया । समारोह की दूसरी प्रस्तुति काशी से पधारे भरतनाट्यम कलाकार प्रियंवदा तिवारी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पंचाक्षरा शिवशम्भू से किया नृत्य में भाव पक्ष की प्रधानता बेहद सधे दिखी ।ध्रुपद रजनी की आखिरी प्रस्तुति जर्मनी के कास्टन वीके के रुद्र वीणा की थी उस्ताद असद अली खान के सुयोग्य शिष्य कास्टन मंच पर अपने वाद्य यंत्र को मिलाने के पश्चात कहा इस मन्दिर की ऊर्जा के मध्य महादेव का प्रिय वाद्य रुद्र वीणा के स्वर की ऊर्जा कई गुना बढ़ गई यह मेरी अनुभूति हैं उन्होंने राग बागेश्वरी मे आलाप, जोड़, झाला बजाया तत्पश्चात चार ताल और झपताल मे निबद्ध बंदिश बजाया रुद्र वीणा के स्वरलहरियों मे सभी श्रोता ध्यान की स्थिति मे दिखे पखावज पर बेहद सधी हुयी संगत ऋतुराज भोसले ने किया कास्टन ने अंत मे राग शंकरा मे आलाप बजाया जिससे एक बार फिर दर्शक ध्यानस्त दिखे । संचालन किरन तिवारी व रूद्राक्ष ने किया ।फाउंडेशन के सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी ने धन्यावाद ज्ञापित कर सभी का आभार प्रकट किया।इस दौरान राजेश द्विवेदी , डा. ए डी त्रिपाठी, विमल पांडेय , शंभू पाठक , ओम प्रकाश तिवारी , अनमोल पाठक, संतोष बबलू , सत्य प्रकाश पाठक, नीरज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।