महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के दौरे पर हैं सीएम पद की शपथ लेने के बाद फडणवीस का ये पहला दिल्ली दौरा है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 7 नेताओं से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने 5 अलग-अलग मूर्तियां देकर महाराष्ट्र की संस्कृति का चित्रण दर्शाया पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री से आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को गतिशील बनाए रखना जरूरी है ये महत्वपूर्ण राज्य है
फडणवीस ने महाराष्ट्र की संस्कृति-परंपरा से दिल्ली को कैसे जोड़ा…
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला दिल्ली दौरा
कुल 7 नेताओं से की मुलाकात
5 अलग-अलग मूर्तियां देकर महाराष्ट्र की संस्कृति का चित्रण दर्शाया
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को दी गई विट्ठल-रुख्मिणी की मूर्तिॉ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्रपति शिवाजी की मूर्ति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को वीर सावरकर की प्रतिमा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को गाय-बछड़े की मूर्ति
राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी को सिद्धिविनायक की मूर्त्ति
PM से मुलाकात के बाद फडणवीस क्या बोले?
सीएम फडणवीस ने कहा, पीएम से मुलाकात हुई उनका आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र को गतिशील बनाए रखना जरूरी है महत्वपूर्ण राज्य है केंद्र सरकार पूरी तरह से महाराष्ट्र के साथ खड़ी है सीएम ने कहा कि मैंने पार्टी के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की है पीएम मोदी हमारे पिता समान हैं उनकी भूमिका अभिभावक की है
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अमित शाह से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई है विस्तार में कोई दिक्कत नहीं है मेरी पार्टी में मंत्री कौन बनेगा ये संसदीय बोर्ड तय करेगा