हरगांव(सीतापुर) – हरगांव कस्बे में स्थित बिड़ला मंदिर के अंदर बने कृत्रिम सरोवर में छठव्रतियों ने उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।आज सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु नहर के किनारे बने छठ मइया के प्रतीक पर एकत्रित होने लगे छठव्रतियों के परिजन बहंगी को सिर पर लेकर नहर किनारे पहुंचे और समस्त सामग्री छठी मइया को अर्पित कर पूजा की तथा महिलाओं ने भावविभोर होकर छठी मइया के गीत गाए।
चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष ए के दीक्षित के निर्देश पर लक्ष्मी नारायण मंदिर को झालरों से खूब सजाया गया था तथा घाट पर भी व्यापक प्रबंध किए गए थे।छठ पूजा में बिड़ला मंदिर परिसर में बने कृतिम सरोवर में व्रतियों ने उदयाचल सूर्य को दूध से अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण किया तथा सुख समृद्धि की कामना की।छठ पूजा में बांस निर्मित सुपली,पीतल की सुपली,टोकरी,मिट्टी के बर्तन, ठेकुआ, दीपक, गन्ना, गुण,पानी,नारियल, मीठा नींबू,सिंघाड़ा, अदरक,कच्ची हल्दी, मूली,आम के पत्ते, ,चंदन, सुपारी, शहद,पान,कपूर, कुमकुम,मिष्ठान्न, चावल और गेहूँ से निर्मित प्रसाद तथा फल आदि छठी मइया को समर्पित किए गये।इस दौरान श्रीमती रंजना दीक्षित,मंजू पाल,अन्नू सिंह,रीमा यादव,संगीता देवी,आशा,दीपांजली सिंह ,गीतू पाल,अमलावती पाल,शिखा श्रीवास्तव,नीलम मिश्रा,वैदेही,बीरबल,ए के सिंह,प्रदीप पाल,रेनू सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।