शोभा यात्रा व कलश यात्रा के साथ बप्पा का होगा आगमन धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
बाजार शुक्ल अमेठी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें महिला-बच्चों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में भी भगवान गणपति को विराजमान किया। शोभायात्रा कटरा तिराह से शुरू हुई।कटरा नवदुर्गा सीमित युवा यूथ व स्थानीय भक्तों द्वारा वैदिक रीति रिवाज से गणपति बप्पा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। बैंडबाजों से सुसज्जित शोभायात्रा सुबेहा रोड होते हुए उदासीन हनुमान मंदिरअंबेडकर चौराहा मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गों से होकर बाजार स्थित कटरा तिहारे धर्मशाला के पास पहुंचकर संपन्न हुई।रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का अभिनंदन किया। साथ ही भक्तों ने गणपति बप्पा की प्रतिमा को अपने घरों और प्रतिष्ठानों में भी विराजमान किया। शोभायात्रा में बबलू गुप्ता दिव्यानंद गुप्ता लाल जी गुप्ता गोपाल गुप्ता मनीष कसौधन कार्तिक अग्रहरि विवेक गुप्ता राम जी गुप्ता बबलू गुप्ता दिनेश कौशल कुलदीप हरकेश तिवारी आदि भक्तगण व कस्बावासी शामिल हुए। नव दुर्गा पूजा समिति कटरा भक्तों द्वारा विशेष सहयोग देखा गया।
स्थानीय प्रशासन का रहा सहयोग
गणेश चतुर्थी महोत्सव शोभा यात्रा के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र द्वारा पुलिस की तैनाती देखी गई। शोभा यात्रा के दौरान थाना प्रभारी फ्लैग मार्च कर जानकारी लेते रहे।