कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालु
तिलोई अमेठी। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर तहसील तिलोई क्षेत्र के कस्बा राजाफत्तेपुर के बाबा परमहंस रामलीला मैदान में दिनांक 7 सितंबर दिन शनिवार से 16 सितंबर तक वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक श्री राहुल आचार्य शास्त्री जी के मुखार बिन्दु से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य कलश यात्रा शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से चलकर, बाबा सिद्धेश्वर मन्दिर, बाबा घुईशवर नाथ मन्दिर, से राजापुर स्थित हनुमान गढ़ी से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंच कर समाप्त हुई
वहीं गणेश भगवान की बड़ी ही मनमोहक मूर्ति पंडाल में स्थापित की गई कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा बताया गया कि 8 दिन तक प्रत्येक दिन रात्रि 8:00 बजे से संध्या आरती एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। उसके बाद मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम किया जाएगा इस दौरान गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष इन्हौंना अमरेंद्र सिंह ने चाक चौबंद इंतजाम किए थे। इस मौके पर, विजय तिवारी, सचिन मिश्रा, राजीव त्रिवेदी, आलोक त्रिवेदी, पुनीत तिवारी,
ग्राम प्रधान अनुराग मिश्रा,मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, सतीश सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।