दसवीं मोहर्रम के जुलूसों के लिए नामित किये गये मजिस्ट्रेट

बहराइच 16 जुलाई। दसवीं मोहर्रम को दुलदुल व ताजिएं के जूलूस के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो से निकलने वाले दुलदुल व ताजियां जुलूसों के लिए अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। तैनात किये गये अधिकारी अपने-अपने तैनाती क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखते हुए जुलूसों को सकुशल सम्पन्न करायेगें।
अपर जिला मजिस्ट्रेट को तहसील सदर बहराइच, कैसरगंज एवं पयागपुर तथा मुख्य राजस्व अधिकारी को तहसील नानपारा, महसी एवं मोतीपुर के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो मोहर्रम के जुलसों को सकुशल सम्पन्न कराने के निमित्त अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण से समन्वय रखते हुए शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेगें। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी अपने तहसील क्षेत्र के लिए जोनल मजिस्ट्रेट होगें जो पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय स्थापित रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तर दायित्व होगें।

Related Articles

Back to top button