फरीदाबाद । चुनावी रंजिश के चलते 20 लाख की चोरी की झूठी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाने वाले आरोपी के खिलाफ थाना भूपानी पुलिस ने कानूनी कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को बताया कि 13 अगस्त की रात ताजपुर गांव के रहने वाले विजय नाम के व्यक्ति ने 112 पर फोन करके सूचना दी कि उसके घर से 20 लख रुपए की चोरी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और थाना पुलिस को सूचित किया गया। शिकायतकर्ता को लिखित शिकायत देने के लिए कहा गया जिस पर विजय ने थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह 13 अगस्त को रात करीब 9 बजे अपने पोते पोती के जन्मदिन पर बाहर गया था। जब वह वापस आया तो बेड में रखा हुआ सामान बिखरा हुआ था और उसमें रखे 20 लाख रुपए जो उसने अपना एक प्लॉट बेचकर जमीन खरीदने के लिए रखे थे वह गायब हो चुके थे।
विजय कुमार ने बताया कि उसे बिजेंद्र व उसके दो बेटों सन्नी तथा बॉबी पर पूरा-पूरा शक है। शिकायत के अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इसके पश्चात दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान थोड़ी देर में ही मामला सामने आ गया। पुलिस जांच में सामने आया कि विजय कुमार ने झूठी शिकायत दी थी। दरअसल विजय कुमार के चाचा के लडक़े पवन ने पंचायत चुनाव लड़ा था जिसमें वह सरपंच पद पर विजयी हुआ।