राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अकबर को लेकर दिया बड़ा बयान

उदयपुर- राजस्थान में महाराणा प्रताप और अकबर को लेकर एक बार फिर से संग्राम छिड़ने वाला है सूबे के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज मेवाड़ की धरती पर एक बार फिर अकबर को लेकर बड़ा देते हुए ऐलान किया है कि अब स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा अकबर महान उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप से बड़ा महान कोई नहीं है मंत्री दिलावर ने कहा कि अकबर ने कई वर्षों तक देश को लूटा अकबर को महान पढ़ाने वाले आगे नहीं जा पाएंगे

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिलावर ने ये बयान आज उदयपुर में आयोजित 28वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में दिया दिलावर इससे पहले भी अकबर को लेकर बयान देते रहे हैं आज उन्होंने उसी बात को फिर दोहराया है दिलावर ने कहा ऐसे इंसान को कैसे महान कहा जा सकता है कि जो मीना बाजार लगाता था और महिलाओं को उठा ले जाता था वह महान कैसे हो सकता है

अकबर को महान पढ़ाने वाले मेवाड़ और राजस्थान के दुश्मन
दिलावर ने कहा जिन्होंने अकबर को महान पढ़ाया उससे बड़ा कोई इस मेवाड़ और राजस्थान का दुश्मन नहीं हो सकता समारोह में दिलावर ने कहा कि मैं शपथ लेकर कहता हूं कि आगे से राजस्थान में किसी भी किताब में अकबर को इस रूप में नहीं पढ़ाया जाएगा दिलावर के संबोधन के दौरान समारोह में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई

हिजाब को लेकर भी शिक्षा मंत्री बयान दे चुके हैं
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अकबर को लेकर पहले भी कई बार तीखे बयान देकर चर्चा में रह चुके हैं वे स्कूली पाठ्यक्रम में अकबर को महान बताने को लेकर कांग्रेस राज में भी कई मंचों से विरोध करते रहे हैं दिलावर पर कांग्रेस शिक्षा का भगवाकरण करने का आरोप लगाती रही है दिलावर ने इससे पहले स्कूलों में सूर्य नमस्कार की बात कहकर राजनीति को गरमा दिया था बाद में हिजाब को लेकर भी दिलावर ने कहा कि स्कूल में सभी का गणवेश एक जैसा होगा उस पर भी प्रदेश में सियासत में उबाल आ गया था

Related Articles

Back to top button