मैडम सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने रविवार को बोकारो के चंदनकियारी में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के शासन को लेकर उन पर हमला बोला। यहां पर उन्होंने कहा कि मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी। मैडम सोनिया गांधी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया था। तब उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को दस साल में बड़ी मुश्किल से 80,000 करोड़ रुपये दिए थे।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली और आपने इस सेवक को सेवा करना का मौका दिया। जब मैं आपको बताऊंगा कि हमने पिछले 10 सालों में झारखंड को कितना कुछ दिया है, तो आपको सेवा में फर्क नजर आएगा। हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ से ज्यादा आवंटित किए हैं, जो पहले दिए गए धन से चार गुना ज्यादा है। हमने ज्यादा फंड इसलिए दिया क्योंकि झारखंड हमने बनाया है और इसे संवारना हमारी जिम्मेदारी है।

आपका पैसा आपके भविष्य के लिए खर्च किया जाएगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आपके हक का पैसा आप पर, आपके लिए और आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च किया जाएगा। केंद्र सरकार से बहुत सारा फंड बिना किसी हस्तक्षेप के सीधे राज्यों को भेजा जाता है। पहले भ्रष्टाचार होता था और फंड हड़प लिया जाता था। हर जगह लुटेरे हैं, इसलिए मैंने तकनीक का इस्तेमाल किया। मैं दिल्ली में एक बटन दबाता हूं और पैसा सीधे आपके फोन पर पहुंच जाता है। आने वाले समय में आप देखेंगे कि बोकारो रेलवे स्टेशन कितना आधुनिक हो जाएगा।

कांग्रेस की साजिश से सावधान रहने की जरूरत- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर किसी को JMM और कांग्रेस की बड़ी साजिश से सावधान और सचेत रहने की जरूरत है। वे सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। कांग्रेस हमेशा से ST, SC और OBC समुदायों की एकता के खिलाफ रही है। आजादी के बाद जब तक हमारा दलित समुदाय बंटा रहा, कांग्रेस ने ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति के आधार पर केंद्र में सत्ता का आनंद लिया। हालांकि, एक बार जब समुदाय एकजुट हो गए, तो कांग्रेस फिर कभी केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button