चंडीगढ़ । पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से फ़िरोज़पुर से एम सेवा फिकल सलज्ज मैनेजमेंट पोर्टल की शुरुआत की। इसके अंतर्गत ई-गोव फाउंडेशन के सहयोग से पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में मानवीय सैप्टिक टैंकों की गाद के प्रबंधन (फिकल सलज्ज और सेपटेज) किया जायेगा।
इस मौके पर मंत्री जिम्पा ने बताया कि इस पोर्टल पर रियल-टाइम डाटा उपलब्ध होता है, जिससे मल के प्रबंधन की प्रक्रिया की निगरानी में मदद मिलती है। इस पोर्टल को स्थानीय निकाय विभाग और जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के द्वारा आपसी तालमेल से मूलभूत रूप से पंजाब के चार ज़िलों एसएएस नगर मोहाली, रूपनगर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में बतौर पायलट प्रोजेक्ट लांच किया जायेगा। इस पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 171 गांवों के 40,980 घरों को कवर किया जायेगा, जिसका फ़ायदा करीब दो लाख लोगों को होगा।
उन्होंने बताया कि एम सेवा फिकल सलज्ज मैनेजमेंट पोर्टल से कोई भी नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपना सैप्टिक टैंक खाली करवाने की सुविधा घर बैठे प्राप्त कर सकेगा। सैप्टिक टैंकों की गाद का सही प्रबंधन होने से वातावरण साफ़-सुथरा रहेगा, जिससे लोगों की सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इससे प्राइवेट संस्थान भी आगे आऐंगे।
ज़िक्र योग्य है कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आपरेटर यह प्रमाणित करने के योग्य होगा कि घरों से इकट्ठी की गई सैप्टिक टैंकों की गाद और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंची गाद की मात्रा में कोई अंतर नहीं है और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इस प्रक्रिया के दौरान गाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा कहीं भी न फेंकी जाए।