मध्य प्रदेश के इंदौर में एक लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग की काली करतूत सामने आई है लुटेरी दुल्हन ने महज 13 दिन के अंदर एक के बाद एक तीन शादियां कीं और दूल्हों को लूटा दुल्हन का एक बॉयफ्रेंड भी है जब पुलिस ने उससे सवाल-जवाब किए तो उसने दुल्हन का पूरा काला चिट्ठा खोलकर रख दिया तीन लोगों से शादी करके उनके साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाली इस लुटेरी दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है अन्य गिरफ्तारियां होना बाकी है
इस फर्जी दुल्हन की जानकारी क्राइम ब्रांच को उसके पहले पति ने दी थी वो खुद 15 लाख की ठगी का शिकार हुआ था जानकारी के मुताबिक, इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों एक फरियादी ने शिकायत करते हुए बताया- साहब, मेरी बीवी ने मेरे साथ 15 लाख रु की ठगी की है परिजनों की मदद से उसने कई और लोगों से भी शादी की है
उसका पूरा गिरोह अखबार और मेट्रोमोनियल साइट के विज्ञापनों के जरिए विभिन्न राज्यों में लोगों को निशाना बनाता है शादी के बाद दुल्हन और उसके फर्जी रिश्तेदार लाखों रुपए ऐंठ कर फरार हो जाते हैं फरियादी की शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच एक्टिव हुई और फिर जांच में चौंकाने वाली कहानी सामने आई
एक दुल्हन और तीन शादियां
पुलिस ने बताया, ” फरियादी की शिकायत पर मामला संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच की तो कई ऐसे तथ्य मिले, जिससे आरोप सिद्ध हो रहे थे इसके बाद दुल्हन बनकर लोगों को लूटने वाली महिला के साथ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है”
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि महिला ने मुंबई निवासी दीपेश से फर्जी नाम पता बताकर शादी की उसके बाद कुछ ही महीने में उसे छोड़कर राजस्थान के एक अन्य युवक लक्ष्मण से फर्जी दस्तावेज बनवाकर शादी कर ली उसने फरियादी से शादी कर उसे घरजमाई बनाकर रखा था पुलिस के मुताबिक, पहले पति को इंदौर में घरजमाई बनाकर आरोपी महिला ने दूसरे और तीसरे पति से शादी की और तीन-तीन दिनों में दोनों से पैसे ऐंठकर गायब हो गई कुल मिलाकर फर्जी दुल्हन ने 13 दिनों में 3 शादियां कर डालीं
बॉयफ्रेंड ने खोल दी पोल
तीन पतियों के अलावा महिला का एक बॉयफ्रेंड भी है महिला के पहले पति को जब उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पता चला तो वह किसी तरह उसके बॉयफ्रेंड तक पहुंचा महिला के बॉयफ्रेंड ने जब उसकी पूरी कहानी बताई तो उसके पहले पति के पैरों तले जमीन खिसक गई बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसने एक नहीं कई शादी की हैं कई लोगों को इसी तरह ठगा है यह सब जानने के बाद फरियादी ने इंदौर पुलिस में मामला दर्ज कराया मामले में आगामी कार्रवाई जारी है